letra de dekha hi nahi - osho jain
[verse 1]
कभी कभी सोचता हूँ
तेरी आँखों से सच्चा
कुछ देखा ही नहीं
कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
मैंने सिक्के फेंके थे नदियों में
टूटते तारों से तुझे माँगा था
मैंने सपने देखे थे बस तेरे
पक्के दिल से तुझे पुकारा था
[chorus]
हाँ कभी कभी सोचता हूँ
वादों का इतना पक्का
कोई देखा ही नहीं
कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
[verse 2]
मैं कांटों का आँगन था
बेमौसम सावन था
फिर तू आ गया
मैं शीशे का कमरा था
पत्थर का चेहरा था
फिर तू आ गया
[verse 3]
हो, कभी कभी सोचता हूँ
तू ना आता तो
कोई आता ही नहीं
मैंने सिक्के फेंके थे नदियों में
टूटते तारों से तुझे माँगा था
मैंने सपने देखे थे बस तेरे
पक्के दिल से तुझे पुकारा था
[chorus]
हो, कभी कभी सोचता हूँ
तेरी आँखों से सच्चा
कुछ देखा ही नहीं
हो, कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
हम्म, कभी कभी सोचता हूँ
देखा ही नहीं
letras aleatórias
- letra de vakaren - irminsul
- letra de cutting ties - baze (rapper)
- letra de declaração sentimental - yuuta
- letra de masterplan, part 2 - karmakanic
- letra de l - laveda (usa)
- letra de dr. my-ho - new optimism
- letra de blessed - pharaoh
- letra de чувства (feelings) - barbiee
- letra de dear mama - beekay b
- letra de love is a battlefield - jonatha brooke