letra de awaaz kam - og lucifer
आवाज़ कम कर
आकर आवाज
आ
कर ले हाथ बंद हाथ बंद जो भी दर है बाहर
ढूंढने की वजह क्या है तो आश आश घर के
लिए मार दम दो पल की है सोला सोला
वो जीने की वजह यहां
वो मेरे जीने की वजह मेरा जीना है
मजाक मेरे सीने की सजा चलती तेज
चढ़ती स्लो मेरे पीने की वजह मेरे फकने से
नाराज बैठू सा वो पसीने की वजह
बेबी क्राउन जब से लहू मुंह लगा
मैंने रातें काटी सोए बिन तू जगने की वजह
कलर आता पसंद पिंक तेरे होठों की तरह
चढ़ना मुझे घोड़ी पर भी ना लाया
आया हूं बरादा है बाउंड्री अंदर क्रिकेट
की तरह तू भी हर दिन बदले रंग एक
क्रिकेट की तरह तू भी घुमाती घुमाती
घुमाती
फेड
फेड और सीना
तेरी है
एक बात बोल क्या प्यारी भगवान है
प्यारी शैतान है तो तेरे ये नफरत
क्या है?
नफरत तो हम प्यार से ही तो जाने हमारे लिए
कहना आसान है।
पर बिना कहे लोग कैसे जाने और जाने बिना
दोस्त कैसे माने।
अगर कहा भी तो अपना नुकसान है। ट्रस्ट इशू
आई डोंट बिलीव समबडी लव।
लेता नहीं नींद ना जाऊं मैं मर। लेंगे सब
और जाएंगे कार। कटेंगे जी और कटेंगे पर।
बटेगा दिल जैसे बटे ध्यान। बटे जगल से बंद
बट इन्हें चुप करा दे। आवाज कम आवाज कम।
करे तू खुश-वश उसे प्यार से कहूं मैं नश।
तेरे बिना कह रहे हम खुश
तेरे बिना रहने लगे गुप गुप तेरी नफरत ने
कर दिया चुपचुप तेरा प्यार नफरत
खुशी दुख सब तेरे मन खुश
का आका कर ले हाथ पर जो भीतर है
बाहर
ढूंढने की वजह क्या है तो आशा
आशा भर के लिए मारता मारता दो पल की
16
वो जीने की वजह कर पा
कर ले हाथ बंद हाथ बंद जो भी दर
है बाहर
ढूंढने की वजह क्या है तो आश आश
घर के लिए मार कम कम दो पल की है
सो वो जीने की वजह है
आ
letras aleatórias
- letra de manic - book buddies
- letra de pop ur shit (duplicate) - marked for deletion
- letra de treppenhaus - rene
- letra de ibiza - flynari
- letra de celebration - fbg duck, uno & billionaire black
- letra de show me your god - the amity affliction
- letra de elit - srichi
- letra de fantasy - olly molly
- letra de just listen skit - sadrest
- letra de гімн бсср (national anthem of byelorussian ssr) - unknown artist