letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de teri yeh baatein - oaff, savera & ankur tewari

Loading...

[savera “teri yeh baatein” के बोल]

[verse 1]
जाने कैसे यूँ बातों ही बातों में आ गए हैं हम यहाँ
कह गए जो तुम आँखों ही आँखों में, हाँ, वो मैंने सुन लिया
भीगी-भीगी सी रात ये, रात ये, बहका-बहका सा समा
ऐसे डूबे हम साथ में (साथ में), हो गए हैं लापता

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?

[verse 2]
जाने कैसे तुम जाने-अनजाने में मिल गए मुझे यहाँ
ले चली डगर, मानो ना, मानो ये, अनजानी सी जगह
ऐसा पहले हुआ नहीं, न कभी, जो हुआ है इस दफ़ा (जो हुआ है इस दफ़ा)
जाने कैसे हम जाने-अनजाने में हो गए हैं गुमशुदा

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[bridge]
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो)
(खो जाने दो) खो जाने दो
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो, खो जाने दो)

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
ये आ गए हैं हम कहाँ? (आ गए हैं हम कहाँ?)
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
कोई बता दे, हम कहाँ? (कोई बता दे, हम कहाँ?)

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...