
letra de mujhe chaand pe le chalo - nikhita gandhi
Loading...
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ
ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिला मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
letras aleatórias
- letra de darker than you (2021 radio edit) - jette-ives
- letra de light of the stable - elaine paige
- letra de morning elvis (acoustic) - florence + the machine
- letra de for you - kirani ayat
- letra de thru worse n thru better - kb mike
- letra de розовый стиль - krivoy
- letra de meglátni, megszeretni - rico x miss mood
- letra de cybercity - graff8e
- letra de dreams (demo) - andrew peterson
- letra de crave - briana piedra