letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aasu hasi - neyhal

Loading...

[“aasu hasi” के बोल]

[verse 1]
चलते समय इस राह पे
पाना है, कुछ खोना
ठहरेगा ना वक़्त, जो चाहे हो जाए
कल भी तो कल होगा

[pre-chorus]
चमकेंगे तारे अँधेरों में मेरे
थोड़ा सा तो सहना
हार-जीत में गिरते-सँभलते
थमे ना क़दम तेरे

[chorus]
आँसू-हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू-हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए

[verse 2]
आहें ना छोड़े, तू आँख रगड़
अपना नज़रिया बदल
दुनिया हसीन, तू ग़ौर तो कर
आज सहर, बरसा कल
[pre-chorus]
हवा में मचल, तू उड़ती पतंग
माँझा ज़मीं के हो संग
मंज़िल ले जाए सारी ताक़तें
थमें ना क़दम तेरे

[chorus]
आँसू-हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू-हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए

[post-chorus]
यह समय
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...