letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de koi matlab nahi - neyhal & doie

Loading...

[neyhal & doie “koi matlab nahi” के बोल]

[verse 1]
भीड़ में चलता रहा
नासमझ फिरता आवारा
लड़ रहा हूँ खुद से रोज़
ढल रहे सपने मेरे
ढल रहा है मेरा बचपन

[pre-chorus]
आसान खामोश सपनों सा था
बातों में तेरी ना दिलचस्प था
आंखों में रौनक थी, दिल में था ख़्वाब
मैं जो मेरे साथ था

[chorus]
जो हो रहा है, होने दो, जाने दो
कोई मतलब नहीं
जाना कहाँ, आओगे फिर यहीं
कुछ भी तेरा नहीं

[verse 2]
भीड़ में चलता रहा
ना कोई साथी सहारा
डर रहा हूँ ख़ुद से रोज़
बिगड़ी हुई आदतें मेरी सारी हैं
बिगड़ा भरोसे का दामन
[pre-chorus]
है कहाँ, तू आँख मसल
झूठे यह सारे, तू ही तेरा सच
सारे सवालों के हाल तेरे घर
तू ही तेरा हमसफ़र

[chorus]
जो हो रहा है, होने दो, जाने दो
कोई मतलब नहीं
जाना कहाँ, आओगे फिर यहीं
कुछ भी तेरा नहीं

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...