letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ki honda pyaar (neha kakkar version) - neha kakkar

Loading...

दिल टुट्टा वे
सब रुठा वे
माहिया तू की लै गया

जग छुट्टा वे
रब झुट्ठा वे
बंदेया नू की कह गया

रोंदी रोंदी अखियों से
सुपने भी बह बह जावे
के नज़र ना आवे
की होंदा प्यार

दर दर फिरे आके
यार नज़र कित्थों आवे
के उस नू बतावे
की हुंदा प्यार

दिल टुट्टा वे
सब रुठा वे
माहिया तू की ले गया

जग छुट्ठा वे
हो रब झुट्ठा वे
बंदेया नु की कह गया

हो रोंदी रोंदी अखियों से
सुपने भी बह बह जावे
के नज़र ना आवे
की होंदा प्यार

दर दर फिरे आके
यार नज़र कित्थों आवे
के उस न बतावे
की होंदा प्यार

कोई इश्क़ दिलासा देके
इक इल्म ज़रा सा दे दे
वो जो मेरा था मुझे ही अब
मिलता क्यों नहीं

कभी तेरी इबादत कर लूँ
कभी छुप के बग़ावत कर लूँ
कुछ भी मैं कर लूँ
तू सुनता क्यूँ नहीं

मेरा महरम मारे ताने
तेरा इश्क़ रहम ना जाने
कैसी सच्ची प्रीत लगा के भी
तू कल्ला रह गया वे

टूटे टूटे दिल दी यह धड़कन टूर टूर जावे
कित्थों उड़ जावे, की होंदा प्यार

दर दर फिरे आके
यार नज़र कित्थों आवे
उस न बतावे
की होंदा प्यार

दिल टुट्टा माही दिल टुट्टा माही…
आ…

आलिम फ़ाज़िल यार सयाने
आए थे हमको समझाने
हमने कहा तुम्हें खाख पता है
जिसको लगी है वो ही जाने

पीर फ़क़ीरा जो इन्नी किताब पढ़ावे
की समझ ना आवे, की होंदा प्यार

दर दर फिरे आके
यार नज़र कित्थों आवे
उस न बतावे
की होंदा प्यार

दिल टुट्टा वे
रब रूठा वे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...