letra de o saki saki - neha kakkar, tulsi kumar & b praak
मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क़ का दरिया है बहता
“डूब जा,” तुझसे है कहता
हाँ, मेरी बाहों में आके मिल
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
ये हुस्न का है खुमार मेरा तुझपे है छाया जो
कुरबाँ हुआ जो मुझपे खुशनसीब बड़ा है वो
वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
letras aleatórias
- letra de sempre - chs
- letra de elephants have a little nap - fenn rosenthal & bess rosenthal
- letra de lil darkie - genocide (pt. 4) (prod. wendigo) - lil darkie
- letra de inside looking out - blaze ya dead homie
- letra de creeper mode - purplecreeper64
- letra de hot nights in ibiza - casablanca
- letra de moschino - шибуя (shibuya_1o9)
- letra de if you were in prison - nap eyes
- letra de too bright! [clean] - like like
- letra de things we do for love - trevor daniel