letra de chashni reprise - neha bhasin
ज़ुबान है फिकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना मैं तेरे बेमज़ा
हुई हूं देखो आज भी
करू मैं ये गुज़ारिशें
मोहोबतों का मोल दे
नींदों में मेरी ख़्वाब का
ज़रा सा मीठा घोल दे
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मैं ना मांगूंगी धूप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चांदनी
तेरे जीने में मुझसे हो
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मेरे खयालों में हमेशा
तू बातें सारी अच्छी अच्छी करता
हो… देखू सुबह सुबह जो तुझे
तो सारा दिन अच्छा है गुजरता
ये कैसी तेरी आरजू
ये कैसी तेरी ख्वाहिशें
तुझी से देखो मैं करू
तेरी ही फरमाइशें
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
तेरी वफाओं का उजाला
हमेशा मेरे संग संग चलता
हो… तारे गीनु क्यूं रातों को मैं
मेरा तो कभी दिन ही ना ढलता…
नीघाओं में जो ख़्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही है मेरे सामने
तेरा ही इंतेंजार है
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मैं ना मांगूंगी धूप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चांदनी
तेरे जीने में मुझसे हो
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
हाँ… ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
letras aleatórias
- letra de two-timing flmes - laymglitched, yyk
- letra de forteen days - niko b
- letra de getting there - frost rebel
- letra de two empty bottles - kerith ravine
- letra de once a lady was here - paul bowles
- letra de blinded - francois mccrary
- letra de reasons and oblivion - envy (jpn)
- letra de fast eine jugend - kmpfsprt
- letra de it had to be you - emmaline
- letra de wot's de matter? - pain teens