letra de titlee - nanku, frappe ash & adil
[nanku, frappe ash & adil “titlee” के बोल]
[intro: nanku]
ha, ha, ha, ha
ha, ha, ha, ha
ha, ha, ha, ha
ha, ha, ha, ha
[verse 1: nanku]
मेरा ना style खाना कसमें-वादे
सीधे मुँह talk, पक्के सब इरादे (इरादे)
आती मिलने बना के new बहाने (new बहाने)
nanku बैठा लिखने तितली पे गाने (हाए)
[chorus: nanku]
थोड़ी ढीठ है, थोड़ी सनकी, रखी शराब पी है
मिलने को आ रही है, मुझे मिलने को आ रही है
boring-सी ज़िंदगी में, लड़की कमाल की है
whoring मचा रही है, full whoring मचा रही है
हाँ, मेरी चद्दर ओढ़ सो गई, तेरी खुशबू आ रही है
धुलने को जा रही है, चद्दर धुलने को जा रही है
छूटा उसकी car में जो, wallet वो ला रही है
मेरी तितली आ रही है, मेरी तितली आ रही है
[post-chorus: nanku]
ha, ha-ha
ha, ha-ha
ha-ha, ha-ha
ha-ha, ha-ha-ha
ha, ha-ha
ha-ha, ha-ha-ha
ha-ha, ha-ha
ha-ha, ha-ha-ha
[verse 2: nanku]
दुनिया से ज़्यादा इसके ख़्वाब हैं बड़े (ख़्वाब हैं बड़े)
बातें ना सुनती, ना माँ-बाप से डरे (ना बाप से डरे)
जेबें भी खाली, पाली महँगी आदतें (महँगी आदतें)
भोले भी सोचें, “इस लड़की का क्या करें?”
जय भोले की
[chorus: nanku]
थोड़ी ढीठ है, थोड़ी सनकी, रखी शराब पी है
मिलने को आ रही है, मुझे मिलने को आ रही है
boring-सी ज़िंदगी में, लड़की कमाल की है
whoring मचा रही है, full whoring मचा रही है
हाँ, मेरी चद्दर ओढ़ सो गई, तेरी खुशबू आ रही है
धुलने को जा रही है, चद्दर धुलने को जा रही है
छूटा उसकी car में जो, wallet वो ला रही है
मेरी तितली आ रही है, मेरी तितली आ रही है
[verse 3: frappe ash]
yeah
baby, i made this sh-t timeless for you
how could i not? जादुई घड़ी मेरे हाथ में (yeah)
ये रातों की नहीं कोई capacity (कोई नहीं)
now our sleep don’t cycle anymore
उसके रास्ते पे traffic, ain’t no cap (yeah)
keep it a buck, baby, i keep it a stack
know that i’m a mess, know that i can’t be attached
all dressed up, got nowhere to be at
i love the drugs, baby, they love me back (हाँ)
है दिल में, तू सर से उतर भई
आदतें सर्दी-सी चढ़ गई
रातें ये दिन में बदल गई
जाना मेरी सबसे नहीं बनती
धंधे के चश्मे से देखते नहीं हर चीज़
पूछ के तो देख, मेरा चल रहा नहीं सब ठीक
junkie-junkie, जाना मस्ती नहीं रुक रही
turn that sh-t to the max all night, that’s a fact
i need you right back, back, back, back, back, back
n0body saw, ain’t n0body told
what you paranoid for?
i do wanna see where this goes
i wanna know what you know, know what you know
[skit]
सुन, तेरा wallet रह गया था ना मेरी गाड़ी में?
तो, उसमें थोड़ी चरस थी, ना? वो मैंने फ़ूक ली, sorry
[chorus: nanku]
थोड़ी ढीठ है, थोड़ी सनकी, रखी शराब पी है
मिलने को आ रही है, मुझे मिलने को आ रही है
boring-सी ज़िंदगी में, लड़की कमाल की है
whoring मचा रही है, full whoring मचा रही है
हाँ, मेरी चद्दर ओढ़ सो गई, तेरी खुशबू आ रही है
धुलने को जा रही है, चद्दर धुलने को जा रही है
छूटा उसकी car में जो, wallet वो ला रही है
मेरी तितली आ रही है, मेरी तितली आ रही है
letras aleatórias
- letra de today* - j hus
- letra de knock down trees - dlb
- letra de zaman - fredy dizzy
- letra de twist in my sobriety - sono
- letra de last day - sirchimez
- letra de all i wanna say - riddance p.
- letra de 愛從未離開 (love never left) - various artists
- letra de no problemi - ilon
- letra de born to roll - kelly willis & bruce robison
- letra de la blues - el camino acid