letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de control - nakash aziz

Loading...

प्रतिद्वंदी से हार
सबसे बड़ा धिक्कार
नाक कटा कर घर मत आना
कहता है परिवार

हम हैं बर्खुरदार
बेबस और लाचार
जीवन के संघर्ष में होगा
कैसे बेड़ा पार

अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल
(अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल)
आज से यारो होगा अपना वन एंड ओन्ली गोल
कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल

लोभ प्रलोभ की हर फ़ीलिंग
तब तक इग्नोर करेंगे
सर ऊँचा करने लायक
जब तक ना स्कोर करेंगे
(राइट)
अपने केरेक्टर के अंदर का
विश्वामित्र जगा के
यारो कस के लंगोट तपस्या
हम घनघोर करेंगे
अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल
(अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल)
जान से प्यारी इज़्ज़त यारों
इज़्ज़त है अनमोल
मोल मोल मोल मोल…
कंट्रोल…

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...