letra de islah - naezy
[naezy “islah” के बोल]
[intro]
naezy the baa, boy
इसी तरह, islah (what up?)
बंबई ७० (हाँ)
woah, woah, woah, check
[chorus]
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना, क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना, क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना
[verse 1]
क्या है सवाब, क्या है गुनाह?
क्या है कथा, क्या है ख़ता?
क्या है बुरा? क्या है अच्छा? तुझे पता, मुझे पता
गहरा दर्द था सहना पड़ता, रहना पड़ता, दायरा अलग था
ज़िंदगी के राज़, ज़िंदगी की दास्ताँ है
तिश्नगी है ख़ास, बंदगी ही रास्ता है
हसद से, नफ़रत से, जलन से, कपट से, घमंड से, बुरे मन से रखना फ़ासला है (फ़ासला है)
अंदरूनी कैफ़ियत है, नामालूम हसियत है, ख़ैरियत है, शैरियत है
उसकी असली है नियत, जो है असली warrior
जज़्बे जिसके हैं real, बीता कल नहीं obstacle
जीले, खुद को माफ़ भी कर, दिल से खुद को साफ़ भी कर
हक़ का जीले, रख जिगर, रब का भी रह, रख सबर
शैतान से डट कर लड़, हर एक कदम खुद से बढ़
पर्वतों-सा रह अटल, अनुशासन ग़म्भीरता असल
तपस्या शुरू कर दे, चल
[chorus]
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना (क्या?), क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना, क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना
[verse 2]
आड़ी करा तो राड़ा, आड़ा फटा तो राड़ा
ज़्यादा बजा तो लाफ़ा, टेढ़ी चला तो लाफ़ा
मेरी सलाह नहीं माना, भरना पड़ा जुर्माना
दोस्ती को ख़ास निभाना, दुश्मन से मात नहीं खाना
पेचीदा पेचे काटूँ, मैं जीता, तू क्यूँ नहीं जीता?
मैं ज़िंदा नस पर, दुखती रक्त पर हमले अक्सर नहीं करता
चुनिंदा लोग जो पसंदीदा, कोई रिश्ता force कभी नहीं करना
कोई सच्चा हो तो ले चलना (ले चलना)
रह आज़ाद पर हदें नहीं पार कर
रह जागरूत समाज में और प्यार कर
नीचे जम ज़मीं पे और चौड़ में जी
देश में रह असल और क़ौम में भी (रह असल)
मत रह तन्हा, महसूस कर रहा जो, वो ज़ाहिर करना
मामले वरना जाते टलना, याद रहे करमा (याद रहे करमा)
पैंतरे चलना, मंत्र पड़ना, भारी पड़ना (भारी पड़ना)
हिम्मत करना, बाग़ी बनना, बाज़ी मारना
[chorus]
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना, क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना
माहिर बनना, काबिल बनना, हार नहीं मानना
फ़तेह करना, हासिल करना, क़ाबू पाना
डट कर लड़ना, आगे बढ़ना, ध्यान लगाना
आख़िर तक ना पीछे हटना, विश्वास रखना (woah, woah, woah)
letras aleatórias
- letra de all i see - presence (uk)
- letra de ¿qué tienes tú? - sfdk
- letra de growing pains - supanovaaa
- letra de between these ears - moreish idols
- letra de as heaven is wide - acey slade & the dark party
- letra de think of two - lennixx
- letra de božije suze - live - barbara bobak
- letra de how you feel about me - hamster & gretel - cast
- letra de body godly - yullola
- letra de nothing's bigger than kong - jason robert brown