letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dostana - muzibytes

Loading...

[chorus]
एक दूसरे का खाते हैं खाना
हर बात पे मारते हैं ताना
पर जानते तो हम सब हैं
ना टूटेगा यह दोस्ताना

[verse 1]
तेरे साथ में था मैं हर दम
ना पड़ने दिया तुझे कुछ कम
साथ मनाई हर एक खुशी
और साथ झेला सारा ग़म

[pre-chorus]
तेरा मेरे life में आना
इसे मैंने luck ही माना
और जानते तो हम सब हैं
ना टूटेगा यह दोस्ताना

[chorus]
एक दूसरे का खाते हैं खाना
हर बात पे मारते हैं ताना
पर जानते तो हम सब हैं
ना टूटेगा यह दोस्ताना

[verse 2]
मैं था तेरा best friend
पैसा तुझपे किया spend
promise जो हमने किया था
दोस्ती कभी ना होगी end
[pre-chorus]
इस बात को तो सबने जाना
दोस्ती देख संसार दीवाना
आखिरकार यह सबने माना
टूटेना यह दोस्ताना

[chorus]
एक दूसरे का खाते हैं खाना
हर बात पे मारते हैं ताना
पर जानते तो हम सब हैं
ना टूटेगा यह दोस्ताना

[verse 3]
जुदा हुए फिर दोनों ऐसे
अलग रहेंगे बोलो कैसे?
रह गई वह यादें अपनी
कल ही हुआ हो सबकुछ जैसे
तेरी यादें मेरे दिल में हैं
साले तू तो chill में है
बाढ़ में जाएँ दोस्ती पे
जितनी भी फिल्में हैं
हम दोनों थे सच्चे यार
तोड़ ना पाई हमें कोई दीवार
जो भी हमारे बीच में आया
टूटी उसकी हड्डी चार
[pre-chorus]
नहीं मिले तो क्या हुआ?
बात ना हुई तो क्या हुआ?
जाने पर भी टूटेना
अपना यह दोस्ताना (अपना यह दोस्ताना, अपना यह दोस्ताना)

[chorus]
(एक दूसरे का खाते हैं खाना
हर बात पे मारते हैं ताना
पर जानते तो हम सब हैं
ना टूटेगा यह दोस्ताना)×2

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...