letra de gumshuda - music vala
{hook]
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
[verse]
तू मुझको दे बता
तू रहती है कहा
क्या ऐसी वो जगह
जहा आना है मना
अब ऐसा क्या हुआ
तू मुझसे क्यों जुदा
अब ऐसा है लगा
की मैं हूँ गुमसुदा
मैं करने क्या गया
और हो है क्या गया
तू ऐसी है जगह
जहा मैं न आ सका
तूने दर्द भी सहे
और के भी न सकी
मैं बना अजनबी
तुझे देखा भी नहीं
ये मेरी गलती
जो तुझे है मिली
मेरा जितना था गुरूर
सब हो गया है चूर
जो भेजी थी दुआ
वो पूरी न हुई
जो माँगा था ख़ुदा
वो पूरा न हुआ
अब क्या ही मैं करू
मैं ऐसी जगह हूँ
मुझे सब है पता
माफ़ी किस से ही मैं लू
[verse]
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
तू करदे कुछ इस दिल के लिए
की आंसू रुक जाये तेरे लिए
मैं इतना कुछ अब सेह न सकू
ऐसा न हो की कुछ कह न सकू
letras aleatórias
- letra de million - strange froots
- letra de beautiful - var!n
- letra de otw - damed squad
- letra de fuis-moi je te fuis - cdqp
- letra de trains - the velvet hands
- letra de a cura - double trouble x alley
- letra de nyt - lind & fakken
- letra de mind over matter - ol' burger beats
- letra de change - chris sohre
- letra de behind your eyes - big eyes