letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de rang laga - mukund suryawanshi, vaishnavi thakur & akshay the one

Loading...

[mukund suryawanshi “rang laga” के बोल]

[instrumental intro]

[intro]
क्यों धड़कन धड़के, हाय रे?
क्यों सांसे रुकती जाए रे?
क्यों खोया-खोया जाए दिल?
क्यों सपने बुनना चाहे रे?

[chorus]
इस दिल को रंग लागा
दिल डूबा जाए रे
इस दिल को रंग लागा
दिल डूबा जाए रे, हाय, हाय रे

[verse 1]
छाया चेहरे पे नूर सारा, तेरा है कसूर
टूटे दिल के ये धागे ना, पिया
छाया चेहरे पे नूर सारा, तेरा है कसूर
टूटे दिल के ये धागे ना, पिया
मैं तो तेरा ही पिया, तेरे लिए ही जिया
दिल के अँगना का तू मेरा दिया, ओ पिया, रे पिया

[pre-chorus]
क्यों हम-तुम हँसते जाए रे?
क्यों दिल ना बस में, हाय रे?
अगर सोचूं मैं तुझको सारे दिन (सारे दिन)
बेचैनी दिल में छाए रे
[chorus]
इस दिल को रंग लागा (इस दिल को रंग लागा)
दिल डूबा जाए रे (दिल डूबा जाए रे)
इस दिल को रंग लागा (इस दिल को रंग लागा)
दिल डूबा जाए रे (दिल डूबा जाए रे), हाय, हाय रे

[bridge]
हो, जबसे तुझसे लागे नैना, रतिया को ना आए चैना
दिल हारे, दिल हारे, ऐसा रंग लागा तेरा (ओ-ओ-ओ)
तेरी ही धुन में झूमते रहना, बिन बोले तेरा बातें कहना
दिल हारे दिल हारे, ऐसा रंग लागा जी, रंग लागा तेरा
(रंग लागा तेरा)

[verse 2]
ना है मुझको ये पता
ना है तुझको ये पता
कैसे जुड़ गई है राहें इस कदर
अब जो मिल रहे है हम
आंखें थोड़ी सी है नाम
मेरे होश की ना है कोई खबर

[pre-chorus]
जो छू ले मुझे तू, हाय रे (मुझे तू, हाय रे)
तो दिल को सुकून मिल जाए रे (सुकून मिल जाए रे)
सफर तू है, तू ही मंज़िल (तू ही मंज़िल)
क्यों मुझको तू इतना भाए रे?
[chorus]
इस दिल को रंग लागा
दिल डूबा जाए रे (दिल डूबा जाए रे)
इस दिल को रंग लागा (इस दिल को रंग लागा)
दिल डूबा जाए रे (दिल डूबा जाए रे), हाय, हाय रे

[outro]
हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह, हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह
हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह
हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह, हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह
हो-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह-ओह

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...