letra de koi jab tumhara hriday tod de - mukesh
[chorus]
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिय
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
[verse 1]
अभी तुम को मेरी ज़रूरत नही
बहोत चाहने वाले मिल जाएँगे
अभी रूप का एक सागर हो तुम
कंवल जीतने चाहोगी, खिल जाएँगे
दर्पण तुम्हे जब डराने लगे
जवानी भी दामन छुड़ाने लगे
[pre-chorus]
तब तुम मेरे पास आना प्रिय
मेरा सर झुका है झुका ही रहेगा तुम्हारे लिए
[chorus]
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
[verse 2]
कोई शर्त होती नहीं प्यार में
मगर प्यार शर्तों पे तुमने किया
नज़र में सितारे जो चमके ज़रा
बुझाने लगी आरती का दिया
जब अपनी नज़र में ही गिरने लगो
अंधेरो में अपने ही घिरने लगो
[pre-chorus]
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
ये दीपक जला है जला ही रहेगा तुम्हारे लिए
[chorus]
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
letras aleatórias
- letra de sensitive - spank hair
- letra de fuera del planeta - jowell & randy
- letra de spinning they rip / faster* - simba
- letra de decisions - jack silent
- letra de gedanken daran - maaks
- letra de think i’m in love with you - x li
- letra de piranha - heva
- letra de the storm - lord $hredda & lil raptum
- letra de wtf we doin'? - nurenaissance
- letra de пламя (flame) - jase (rus)