letra de hamne apna sab kuchh khoya - mukesh
[chorus]
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
छोड़ दिया क्यूँ प्यार ने तेरे
छोड़ दिया क्यूँ प्यार ने तेरे दर-दर भटकाने को?
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
[instrumental-break]
[verse 1]
वो आँसू जो बह नहीं पाए
वो बातें जो कह नहीं पाए
वो आँसू जो बह नहीं पाए
वो बातें जो कह नहीं पाए
[chorus]
दिल में छुपाए फिरते हैं हम घुट कर मर जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
[instrumental-break]
[verse 2]
उसकी रहे तू जिसकी हो ली
तुझको मुबारक प्यार की डोली
उसकी रहे तू जिसकी हो ली
तुझको मुबारक प्यार की डोली
[chorus]
बैठ गए हम ग़म की चिता पर ज़िंदा जल जाने को
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
[chorus]
छोड़ दिया क्यूँ प्यार ने तेरे
छोड़ दिया क्यूँ प्यार ने तेरे दर-दर भटकाने को?
प्यार तेरा पाने को
हमने अपना सब कुछ खोया प्यार तेरा पाने को
letras aleatórias
- letra de çatımda radyolar - farazi v kayra
- letra de wanderlust - r.e.m.
- letra de murdah muzik - a-team (ransom & hitchcock)
- letra de something better - lyrics born
- letra de goldeneye - fat tony & tom cruz
- letra de main tenu - farah
- letra de intro (live in hatfield) - enter shikari
- letra de mujeres - alexander
- letra de in the end - consensus
- letra de drunk preppy freestyle - dirt nasty