letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kab tak bane rahenge - mubarak begum

Loading...

कब तक बने रहेंगे
ज़ुल्मो का हम निशाना
कब तक बने रहेंगे
ज़ुल्मो का हम निशाना
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने

आशा का चाँद डूबा
आशा का चाँद डूबा
और छा गया अँधेरा
है रत ऐसी आयी
है रत ऐसी आयी
जिसका नहीं सवेरा
फरियाद करे किस्से
कोई नहीं ठिकाना
फरियाद करे किस्से
कोई नहीं ठिकाना
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने

जिसका जहा हो उजाडा
जिसका जहा हो उजाडा
अरमान लुट गए हो
हमदर्द न हो कोई
हमदर्द न हो कोई
साथी भी छूट गए हो
उसको है सब बराबर
जीना या मौत आने
उसको है सब बराबर
जीना या मौत आने
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...