letra de tum prem ho - reprise - mohit lalwani
[mohit lalwani “tum prem ho – reprise” के बोल]
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 1]
परमात्मा का स्पर्श हो, राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
[pre-chorus]
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 2]
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
[pre-chorus]
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझसे हो कहाँ?
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[hook]
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
राधारानी बाट तके तिहारी
राधारानी बाट तके तिहारी
[outro]
राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा
letras aleatórias
- letra de my place - filmore
- letra de я и ты (me and you) - юрий шатунов (yurii shatunov)
- letra de ab ovo usque ad mala - son of nafta
- letra de bonfire - tvorchi
- letra de 1000 probleme - el vatoo
- letra de aye! maybe not - aurpan kar
- letra de animali - mille (ita)
- letra de cinco letras - livera, liveirinha e toninho
- letra de one and the same - jeffrey james
- letra de di algo amor - obie bermúdez