letra de tum se hi (from "jab we met") - mohit chauhan
[pre-chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[chorus: mohit chauhan]
तुम से ही दिन होता है, सुरमई शाम आती है
तुम से ही, तुम से ही हर घड़ी साँस आती है
ज़िंदगी कहलाती है तुम से ही, तुम से ही
[post-chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[verse 1: mohit chauhan]
आँखों में आँखें तेरी, बाँहों में बाँहें तेरी
मेरा ना मुझ में कुछ रहा, हुआ क्या?
बातों में बातें तेरी, रातें-सौग़ातें तेरी
क्यूँ तेरा सब ये हो गया? हुआ क्या?
[chorus: mohit chauhan]
मैं कहीं भी जाता हूँ, तुम से ही मिल जाता हूँ
तुम से ही, तुम से ही शोर में ख़ामोशी है
थोड़ी सी बेहोशी है तुम से ही, तुम से ही
[verse 2: mohit chauhan]
आधा सा वादा कभी, आधे से ज़्यादा कभी
जी चाहे कर लूँ इस तरह वफ़ा का
छोड़े ना छूटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी
जो धागा तुम से जुड़ गया वफ़ा का
[chorus: mohit chauhan]
मैं तेरा सरमाया हूँ, जो भी मैं बन पाया हूँ
तुम से ही, तुम से ही रास्ते मिल जाते हैं
मंज़िलें मिल जाती हैं तुम से ही, तुम से ही
[post-chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
letras aleatórias
- letra de home remedy - sundressed
- letra de cost of living - mondo rock
- letra de spinning (all night long) - cris hagman
- letra de sem limites (part. ludmilla & vitão) - wc no beat
- letra de under my skin - joshua thew
- letra de face: ultra - dom peluso the r.a.m
- letra de shup up pt.ii - last-dude
- letra de hakuna kulala - zuchu
- letra de rich right - kozy
- letra de abide - dynd