letra de यारियां (yaariyan) - mohan kanan,shilpa rao
अलविदा यारा अलविदा
हो रहे तुमसे हम जुदा
ले चले सारे ग़म तेरे
खुश रहे यारा तू सदा
तुमसे भी ज़्यादा होंगी
अब यादें प्यारियाँ
हम दोनों की हैं अपनी अपनी लाचारियाँ
अब हँसते हँसते तुमपे ले ख़ुशियाँ वारियाँ
मर्ज़ भी हैं देती
चैन भी हैं देती
दर्द भी हैं देती
जान भी हैं लेती
यारियां वह व
न छोड़े यारियां
वह ओह ओह
अब जीने को जाने को, न कोई रास्ता
तन्हाइयों से होगा, अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को, अब तो कर देंगे लापता
मान ले तू ऐसे
हैं ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियां
वह ओह हो
ना छोड़े यारियां
वह ओह हो
यारी यारी हर कोई कार्ड वे
यारी यारी हर कोई हर कोई
कार्ड वे कार्ड वेकार्ड
यारी दे बस जो पह जावे
वह पागल वह झल्ला वे
अब जीने को जाने को न कोई रास्ता
तन्हाइयों से होगा अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को अब तो करदेंगे लापता
मान ले तू ऐसे
है ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियां
ओह ओह हो
न छोड़े यारियां
वह ओह हो
letras aleatórias
- letra de lord of the trees - sally (uk)
- letra de 510s - small sins
- letra de kiss the ring (for all the phd's) - halyte
- letra de imposter (among us song ft.xxxglitchtrapxxx,godboyhalo) - azaleabs336
- letra de compita - porte diferente
- letra de princess - between friends
- letra de outta line - k1ddkami
- letra de kaipaan sua - keko salata
- letra de 42 - nero 42
- letra de mộng mơ - masew