letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ye mana dil jise dhunde - mohammed rafi

Loading...

ये मन दिल जिसे ढूंढे
बड़ी मुश्किल से मिलता है
ये मन दिल जिसे ढूंढे
बड़ी मुश्किल से मिलता है
मगर जो ठोकरें खाये
बिना मंज़िल से मिलता है

चलो बैठे हो क्या बेकार
किसनमत के दुहराए पर
चलो बैठे हो क्या बेकार
किसनमत के दुहराए पर
वही रास्ता हिअ जो
तुम्हारे दिल से मिलता है
ये मन दिल जिसे ढूंढे
बड़ी मुश्किल से मिलता है
मगर जो ठोकरें खाये
वही मंजिल से मिलता है

अगर दुश्मन कोई तूफ़ान
उठाये भी तो क्या पर्वः
अगर दुश्मन कोई तूफ़ान
उठाये भी तो क्या पर्वः
सफीना रुण्ड कर तूफान को
साहिल से मिलता है
ये मन दिल जिसे ढूंढे
बड़ी मुश्किल से मिलता है
मगर जो ठोकरें खाये
बिना मंज़िल से मिलता है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...