letra de mere pairon mein ghunghroo - mohammed rafi
दिल पाया अलबेला मैंने
तबियत मेरी रँगीली, हाय
आज ख़ुशी में मैंने भैया
थोड़ी सी भँग पी ली
हाय, मेरे पैरों में, हाय
मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
ज़रा जम के भैया, हाँ
मोहे लाली चुनर, मोहे लाली चुनरिया ओढ़ा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
क्या चाल है तोरी
ज़रा झूम ले गोरी
आह-हा, वाह
हाल-ए-डोले किसी की नथनी, झूमे किसी का झुमका
हर पारी दिल थाम ले अपना, ऐसा लगाऊँ ठुमका
कैसे भला? ऐसे
जब हो किसी की ब्याह-सगाई
मेरी जवानी ले अँगड़ाई
मेरी जवानी ले अँगड़ाई
कोई मेरी, हाय-हाय
कोई मेरी भी शादी करा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
कोई घूँघट वाली मेरे दिल पे चलाए छूरियाँ
कोई नैनों वाली छोड़े नैनों से फुलझड़ियाँ
रूप है लाखों और एक दिल है
आपे में रहना भी मुश्किल है
आपे में रहना भी मुश्किल है
कोई अँखियों, हाय-हाय
कोई अँखियों से दारू पिला दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
ज़रा नैन मिला के
ज़रा दिल लगा के
एक नज़र से दिल भरमाए, दूजी से ले जाए
तीजी नज़र तू ऐसी मारे, जो देखे लुट जाए
सारी दुनिया तुझपे दीवानी
मैं भी तो देखूँ तेरी जवानी
मैं भी तो देखूँ तेरी जवानी
ज़रा मुखड़े, होय-होय
ज़रा मुखड़े से घुँघटा हटा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
मोहे लाली चुनर, मोहे लाली चुनरिया ओढ़ा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे
तो फिर मेरी चाल देख ले
letras aleatórias
- letra de cloned rapper - mc nemesis
- letra de adiccion - sin1rostro
- letra de キラ・ピュア・power! - super☆girls
- letra de freestyle - oritse femi
- letra de no man's land - snowgoons
- letra de deuce deuce - rackies
- letra de rather be a fish - jon fuller
- letra de xxx - lildimond
- letra de composure to remain - coat of arms
- letra de new york - money man