letra de main ne shayad tumhen pehle bhi - mohammed rafi
Loading...
मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मैंने शायद तुम्हें
मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मैंने शायद तुम्हें
अजनबी सी हो, मगर ग़ैर नहीं लगती हो
वहम से भी जो हो नाज़ुक वो यक़ीं लगती हो
हाय, ये फूल सा चेहरा, ये घनेरी ज़ुल्फ़ें
मेरे शेरों से भी तुम मुझको हसीं लगती हो
मैंने शायद तुम्हें
देखकर तुमको किसी रात की याद आती है
एक ख़ामोश मुलाक़ात की याद आती है
ज़हन में हुस्न की ठंडक का असर जागता है
आँच देती हुई बरसात की याद आती है
मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मैंने शायद तुम्हें
जिसकी पलकें मेरी आँखों पे झुकी रहती हैं
तुम वो ही मेरे ख़यालों की परी हो कि नहीं?
कहीं पहले की तरह फिर तो ना खो जाओगी
जो हमेशा के लिए हो वो ख़ुशी हो कि नहीं?
मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मैंने शायद तुम्हें
letras aleatórias
- letra de tabletki (brk remix) - marika
- letra de living legend - jvsh
- letra de venere - cosimo morleo
- letra de one time! - 9th wonder
- letra de christ is all in all (live) - keith & kristyn getty
- letra de sangrando - crisis200 @gcc2
- letra de go forward - franco krais
- letra de eyes - ancharmeel
- letra de на метр(per meter) - трофант (trofant)
- letra de otro ciggie - alex g