letra de maan mera ehsan are nadaan - mohammed rafi
मान मेरा एहसान
अरे, नादान के मैंने तुझसे किया है प्यार
मैंने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना भरती रूप
तो होता हुस्न तेरा बेकार
मैंने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान
अरे, नादान के मैंने तुझसे किया है प्यार
मैंने तुझसे किया है प्यार
उल्फ़त ना सही, नफ़रत ही सही, हो
उल्फ़त ना सही, नफ़रत ही सही
इसको भी “मोहब्बत” कहते हैं
तू लाख छुपाए भेद मगर
हम दिल में समाए रहते हैं
तेरे भी दिल में आग उठी है
जाग ज़बाँ से चाहे ना कर इक़रार
मैंने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना भरती रूप
तो होता हुस्न तेरा बेकार
मैंने तुझसे किया है प्यार
अपना ना बना लूँ तुझको अगर, हो
अपना ना बना लूँ तुझको अगर
इक रोज़ तो मेरा नाम नहीं
पत्थर का जिगर पानी कर दूँ
ये तो कोई मुश्किल काम नहीं
छोड़ दे अब ये खेल, तू कर ले मेल
मेरे संग मान ले अपनी हार
मैंने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान
अरे, नादान के मैंने तुझसे किया है प्यार
मैंने तुझसे किया है प्यार
letras aleatórias
- letra de crying over spilled milk - psycho brat
- letra de btb-10 “tweet” - gleason
- letra de break 'ya neck - 4d4m
- letra de paddle d'amour - bustamej
- letra de ya bi ubil tebya - narval
- letra de diss vlad 323 - shaarps
- letra de sunday soul - giovanni johven
- letra de built differënt - yeat/leaker
- letra de perros - lasole & pablo gareta
- letra de ya zamiyorznu - narval