letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aese to na dekho - mohammed rafi

Loading...

[chorus]
ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए
ऐसे तो ना देखो…
ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए
ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए
ऐसे तो ना देखो…

[verse 1]
तुम हमें रोकों, फिर भी हम ना रुकें
तुम कहो काफ़िर, फिर भी ऐसे झुकें
क़दम ये नाज़ पे इक सजदा अदा हो जाए

[chorus]
ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए
ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए
ऐसे तो ना देखो…

[verse 2]
यूँ ना हो आँखें रहे काजल घोले
बढ़ के बेख़ुदी हसीं गेसू खोले
खुल के फिर ज़ुल्फ़ें सियाह काली बला हो जाए

[chorus]
ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए
ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए
ऐसे तो ना देखो…
[verse 3]
हम तो मस्ती में जाने क्या-क्या कहें
लब-ए-नाज़ुक से ऐसा ना हो तुम्हें
बेक़रारी का गिला हम से सिवा हो जाए

[chorus]
ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए
ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए
ऐसे तो ना देखो…

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...