letra de ae ji dil par hua aisa jadoo - mohammed rafi
ए जी, दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत, तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
कि हालत, हालत बदल-बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
कल तक हमारा ना पूछ कैसा हाल था
मिलती कहीं आँख, दिल को ये मलाल था
कल तक हमारा ना पूछ कैसा हाल था
मिलती कहीं आँख, दिल को ये मलाल था
उसने जो देखा तो हसरत निकल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
कैसी है उल्फ़त की दिल्लगी ये, हमनशीं?
वो हो गई मेरी और उसे ख़बर नहीं
कैसी है उल्फ़त की दिल्लगी ये, हमनशीं?
वो हो गई मेरी और उसे ख़बर नहीं
ज़ालिम मोहब्बत भी क्या चाल चल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
कि हालत बदल-बदल गई
मिलती है आहट सी, प्यारे, उसके पाँव की
दिल में चमकती हैं बिजलियाँ अदाओं की
मिलती है आहट सी, प्यारे, उसके पाँव की
दिल में चमकती हैं बिजलियाँ अदाओं की
होगा उजाला कि अब रात ढल गई
सुन प्यारे, सुन प्यारे, अपनी तो क़िस्मत बदल गई
दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
अरे, दिल पर हुआ ऐसा जादू
तबियत मचल-मचल गई
नज़रें मिली क्या किसी से
हालत बदल-बदल गई
letras aleatórias
- letra de yas marina - 2run
- letra de te espero en el cielo - chacalón y la nueva crema
- letra de xairete dia - red pepper entertainment labs
- letra de 1157 remix - vandalismus
- letra de loveless - viggy montana
- letra de simplistic - simplistic (noah)
- letra de hey, stranger - berry chu (베리츄)
- letra de scarred trauma - ynkeumalice
- letra de whole wide world (best friend) (traduction française) - juice wrld
- letra de wild spirit - the national parks