letra de matt jaao - mohammad faiz, sagar & bunny (ind)
[mohammad faiz “matt jao” के बोल]
[chorus]
मत जाओ, मत जाओ
के मैं और ग़म, अकेले हम, मर जाएंगे सनम
मत जाओ, मत जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत जाओ, मत जाओ
[verse 1]
जुदाई सह सके इतना दम नहीं
तुम जाओगे तो रहेंगे हम नहीं
बड़ा रोएंगे, ना सोएंगे
और फिर तोड़ देंगे दम
[chorus]
मत जाओ, मत जाओ
के मैं और ग़म, अकेले हम, मर जाएंगे सनम
मत जाओ
[verse 2]
कोई ग़म है तो बाँट लो
ख़फ़ा हो अगर तो डाँट लो
मगर ये ना कहो हमसे
अकेले उम्र काट लो
मेरी आँखों में तो देखो
कितना रो रहे हैं हम
उठ के जा रहे हो तुम
के पागल हो रहे हैं हम
[pre-chorus]
मेरे हो, जो मेरा सोचो
एक बारी कम से कम
[chorus]
मत जाओ, मत जाओ
के मैं और ग़म, अकेले हम, मर जाएंगे सनम
मत जाओ
[bridge]
तुमको मिल जाएंगे हज़ारों सागर
हम ना कर पाएंगे अब प्यार, ओ, सागर
बुरी है ये बहुत दुनिया
तू मुझपे क्यों तरस ना खाए
तुम ही बदल जाओगे तो फिर हम कहाँ जाएँ
[pre-chorus]
ना घर तोड़ो, ना यूँ छोड़ो
करो थोड़ी सी तो शरम
[chorus]
मत जाओ, मत जाओ
के मैं और ग़म, अकेले हम, मर जाएंगे सनम
मत जाओ, मत जाओ
मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम
मत जाओ
letras aleatórias
- letra de hier! - kärbholz
- letra de the leader - hunter (au)
- letra de endless agony - aortix
- letra de you know you can - jawga boyz
- letra de enamorame - toosko
- letra de fiumicino - rant & alderson
- letra de heart-shaped box - tribe society
- letra de freestyle 1 - utaka
- letra de john flynn - ted egan
- letra de childs play - twisted insane