
letra de manjha - mitraz & anmol ashish
[anmol a (mitraz) “manjha” के बोल]
[chorus]
टूटा है जो ये दिल का मांझा
तू ही आके इसे सुलझा जा
तुम्हें कैसे बताऊं मैं रांझा
तुम कितने हसीन लगते
[verse 1]
तेरे मांझे से दिल कट जाए पिया
तेरे ज़ुल्फो में जा उलझा है पिया
मेरे दिल को ये ग़म तूने है दिया
हौले-हौले इसे सुलझाना पिया
[pre-chorus]
तेरी मुस्काने करती सुबह है
तेरा ही नशा है, तेरा ही नशा है
मेरी गलियों में चाँद खिला है
तू ही तो वहाँ है, हाँ, वहाँ है
[chorus]
टूटा है जो ये दिल का मांझा
तू ही आके इसे सुलझा जा
तुम्हें कैसे बताऊं मैं रांझा
तुम कितने हसीन लगते
[verse 2]
ज़रिया तू मेरे जीने का
नज़रिया तेरी बिन जीने ना
आके पूछ ले हम कैसे हैं
तेरे बिन ना आती नींदें, हाँ
[pre-chorus]
तेरी मुस्काने करती सुबह है
तेरा ही नशा है, तेरा ही नशा है
मेरी गलियों में चाँद खिला है
तू ही तो वहाँ है, हाँ, वहाँ है
[chorus]
टूटा है जो ये दिल का मांझा
तू ही आके इसे सुलझा जा
तुम्हें कैसे बताऊं मैं रांझा
तुम कितने हसीन लगते
[instrumental outro]
letras aleatórias
- letra de living in lightning - city and colour
- letra de cartier wrist - smoke ao
- letra de elon - faouzia
- letra de nous - lisandro cuxi
- letra de just the south coming out - tracy lawrence
- letra de si c'est correct - zen bamboo
- letra de elevate ( remix) - charles devon
- letra de signing off - lovey
- letra de ganja - utopians
- letra de ludzie już nie zniszczą nic - junior stress