letra de chal tere ishq mein - mithoon
[intro]
जो भी फ़ैसला है तेरा वो मुझको बता दे
जो नसीब में है लिखा उस शख़्स से मिला दे
मिला दे, मिला दे, मिला दे
मैं दुआ के बाद जब भी आँखों को खोलूँ
मेरे हमनवा का मुझे चेहरा दिखा दे
चेहरा दिखा दे
[hook]
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
[chorus]
फिर से एक बार उजड़ जाते हैं
फिर से एक बार उजड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[chorus]
फिर से एक बार बिखर जाते हैं
फिर से एक बार बिखर जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
हाँ, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[hook]
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
ता-ना-ना-देरे-नूम-नूम-ता-ना-ना-रे
[verse 1]
मेरे दिल ने दिया जो तुझे मर्तबा
जानूँ मैं या तो फिर जाने मेरा ख़ुदा
मेरे दिल ने दिया जो तुझे मर्तबा
जानूँ मैं या तो फिर जाने मेरा ख़ुदा
[pre-chorus]
तेरी ओर, सनम, अब ये मेरे क़दम
बढ़ना चाहते हैं
[chorus]
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
हो, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
[verse 2]
रब की मर्ज़ी से तुझे दिल दे दिया मैंने है
अब तो हर दिन ख़ातिर तेरी लगे जीने हैं
रब की मर्ज़ी से तुझे दिल दे दिया मैंने है
अब तो हर दिन ख़ातिर तेरी लगे जीने हैं
[pre-chorus]
हम उनमें से नहीं, जो राहों में कहीं
हम उनमें से नहीं, जो राहों में कहीं
बिछड़ जाते हैं
[chorus]
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
ओ, चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
चल, तेरे इश्क़ में पड़ जाते हैं
letras aleatórias
- letra de favor ain't fair (feat. kim stratton) - bill winston
- letra de te quiero dijiste - gloria lasso
- letra de children of fear - tucker zimmerman
- letra de black cat - the donkeys
- letra de prema swaramulalo - hriday gattani feat. chinmayi sripadha
- letra de entezare tou - aref
- letra de jeune et con - lois
- letra de 雙雙 - gin lee
- letra de крысы - машина времени
- letra de holy irons - grant-lee phillips