
letra de chandaniya - mithoon, vishal mishra & sayeed quadri
[vishal mishra “chandaniya” के बोल]
[intro]
तेरे इश्क़ से रोशन है मेरा जहाँ
तू आया बनके मेरे लिए ही सुबह
तेरे बिन अंधेरों से था मैं घिरा
तू मेरा चाँद पूनम का, जान-ए-जाना
[verse 1]
तेरे ख़्वाबों से भरी हैं मैंने अपनी आँखें
ख़ुश हूँ अपने दिल के अंदर, तेरा शहर बसा के
तेरे चेहरे का उजियारा वे, ऐसा फुदके मेरे चेहरे पे
दिन सींचम गीली हो जाती है संग तेरे रातियाँ
[chorus]
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
है तेरा ही तो नूर हर जगह
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
मैं माँगूं यही prayer जाणिया
के पाऊँ तेरी मेहरबानियाँ
है तेरा ही तो नूर हर जगह
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
[post-chorus]
चाँदणियाँ वे, चाँदणियाँ वे
चाँदणियाँ, तेरा नूर फैला दे, चन्ना
चाँदणियाँ वे, चाँदणियाँ वे
चाँदणियाँ, मुझको तेरा है तेरा बनना
[verse 2]
मेरा होकर तूने मुझपे कितना बड़ा एहसान किया
मुझको अंधेरों की आदत थी, तूने ही दिल का चाँद दिया
तूने आके मुझे ख़ुशियाँ दी रे, हर पल है हँसी इन होठों पे
तेरे इश्क़ में रोशन कर डाली इस दिल की सभी गलियाँ
[chorus]
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
है तेरा ही तो नूर हर जगह
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
मैं माँगूं यही prayer जाणिया
के पाऊँ तेरी मेहरबानियाँ
है तेरा ही तो नूर हर जगह
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
[bridge]
तेरे इश्क़ से रोशन है मेरा जहाँ
तू आया बनके मेरे लिए ही सुबह
तेरे बिन अंधेरों से था मैं घिरा
तू मेरा चाँद पूनम का, जान-ए-जाना
[outro]
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
है तेरा ही तो नूर हर जगह
चन्ना वे मेरी चाँदणियाँ
letras aleatórias
- letra de мечта (mechta) - 105 mile
- letra de burning heart - dragonforce
- letra de runaway! - jlm
- letra de мой мир (my world) - soldi
- letra de new world (flow) - joe goddard & florious
- letra de man in the mirror (acapella) - a boogie wit da hoodie
- letra de new dawn - p-titus
- letra de how do happy? - mumbles
- letra de abra o jogo - mariana elisabetsky
- letra de фрида (frida) - юхи́м (yuhím)