![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de big moves - mc altaf
[intro]
stunnah got it
[verse 1]
पैदा middle class लेकिन high class ये किस्मत है
प्लेट में लाता सब कुछ हर दाने की यहाँ कीमत है
अब भी करू deal sign पहले दोस्त लोग ही dealer थे
cold बनते लोग तो फिर गाने अपने heater है
सब गरम है
आज भी पहले जैसा जो भी मिला मुझे हज़म है
उम्मीद सबको मुझसे उनको दिया मैंने कसम है
यहाँ लोग जैसे rainbow और सात (7) उनके color हैं
unstoppable लड़का, ये आज की ताज़ा खबर है
hood में बोला दोस्त को निकलना यहाँ से बाहर
मुश्किल तभी सामने खड़ी थी जैसे पहाड़
समय-समय की बात नी घड़ी के काटे उखाड़
जताने वाले बहुत थे नहीं चाहिए तेरा उपकार
लाते अपने वक्त को
भले से हो जाए late जाते-जाते घर को
मुझे तुम judge करने जारे मेरे सपने समझो
पुरी force अपने साथ में, कैसे पडु मैं कामजोर
अभी आँख में उनके आँसु हैं
जब भी अपन stage पे vip बोले धांसू है
गाने सुनके दोस्त बोले भाई एकदम फाडू है
लोग कर रे बात अपने बारे में, मालुम है (yeah)
[chorus]
बड़े कदम देख के बोले big moves (big moves)
पैरो पे वो देख के बोले which shoes? (हू हू)
जाना कौनसी मंजिल पे तू कर choose
गैंग मेरी streets पे लेके निकलती yulus
बड़े कदम देख के बोले big moves (big moves)
पैरो पे वो देख के बोले which shoes? (jordan)
जाना कौनसी मंजिल पे तू कर choose
गैंग मेरी streets पे लेके निकलती yulus (गैंग)
[verse 2]
तुझे इज्जत नहीं तेरे पैसे को (तेरे पैसे को)
नहीं खड़ा करते तेरे जैसे को (तेरे जैसे को)
बस बात करते रहेंगे इन्हें कहने दो
जल्दी ही बंबई से जाएंगे la को (la को)
competetion हम से हां हां, रहने दो
हार्ड छोड़ा कदम जैसा निकला marathon को
छोटी सी उमर में मैंने मार डाला शौक को
बोला माँ-बाप को तुम नहीं जाना job को
और जल रेले जो उनको भौंकना है भौंक लो (भौंक लो)
flex करना मतलब सिर्फ पैसा गाड़ी नहीं
घर का पूरा बोझ फिर भी कंधा भारी नहीं
पढ़े लिखे लोग के पास धंधा-पानी नहीं
got no chill मतलब ठंडा पानी नहीं
fire उगल देते तभी heat आती छपरे से
good morning आवाज़ अब भी आरी मेरे कमरे से
गैंग मेरी famous फिर भी घुमती है रस्ते पे
स्कूल अपन जाते पर किताब नहीं बसते पे
ये मेरे लिए sad नहीं
screen तेरा takeover ये youtube का ad नहीं
हवे में करते बात, खाली बोलते, facts नहीं
problem solve करते, भले ज्यादा maths नहीं
og मैं बचपन से करते sirf act nahi (sirf act nahi)
yeah
[chorus]
बड़े कदम देख के बोले big moves (big moves)
पैरो पे वो देख के बोले which shoes? (हू हू)
जाना कौनसी मंजिल पे तू कर choose
गैंग मेरी streets पे लेके निकलती yulus (les go)
बड़े कदम देख के बोले big moves (big moves)
पैरो पे वो देख के बोले which shoes? (jordan)
जाना कौनसी मंजिल पे तू कर choose
गैंग मेरी streets पे लेके निकलती yulus
जाना कौनसी मंजिल पे तू कर choose
गैंग मेरी streets पे लेके निकलती yulus (गैंग गैंग)
[outro]
ये इनके बस की बात नहीं
ये इनके बस की बात नहीं
सोया हू मैं चैन से
ऐसी वाली रात नहीं
big moves
हाँ big moves
letras aleatórias
- letra de strasznie głośno, niesamowicie blisko - człowień
- letra de played - aesja
- letra de śpiesz się mnie kochać - pikers
- letra de quan calla la ciutat - txarango
- letra de waszemu idolowi wpierdol spuściłem [koldi diss] - filipek
- letra de no sigue modas - juan magán
- letra de in corolla - the mountain goats
- letra de underground sound - ylj
- letra de anime life - omg(otaku music group)
- letra de snake - alo lee