
letra de 2 am in mumbai - mc altaf & zero chill
[mc altaf & zero chill “2 am in mumbai” के बोल]
[verse]
अपना जनम ही हुआ है लिखने को
इनका जनम ही हुआ है पिटने को
grind सिर्फ बोलते नहीं घिसने को
अपन grind सिर्फ बोलते है जीतने को
मैं छाप रहा था पैसा, थी witness वो
कैसे दबाओगे तुम sickness को
इनकी royalty अस्सी थी labels को
कैसे चलाओगे तुम business को?
delulu लड़के ये, गानों में बोलते नहीं facts
चूतिया बनाते सिर्फ fans को
insta’ पे gangster नहीं बनते है mens bro
कितना मैं hard, जाके पूछ मेरी gang को
चिल्लर ये लड़के, तू देख मेरे bands को
गांड ये हिला देंगे, सिर्फ इनको लाख दो
गली से निकले हम बनाते flats bro
mumbai को लाते हम, सिर्फ मुझको map do
कर दूंगा smoke इसको, दे मुझको drag
हम थूके सच्चाई जब करते है rap
फिर दे मुझको old-school या दे मुझको trap
हम लिटा दे इनको, ले कब्र में nap
ये लड़को की ताकत ही गाना है
करूँ booth में murder फिर खाना है
नीयत है नेक, हाजी अली चाहे जामा है
हम rep’ करते country को, foreign ले जाना है
playing eleven में नहीं और खुदको ये baller बता रहा है
लेते हम उसकी जो collar तक आ रहा है
तेरे लिए cop वो मेरे लिए mama है
गानों में बोलता मैं करके दिखाता है
mumbai में बच्चा-बच्चा भी तो शाना है
90 feet road में सत्रह ठिकाना है
hip-hop में revolution भी तो लाना है
छोटे यहाँ खड्डे पे roads है
दलदल है industry खींच लेंगे hole में
chicken mutton मेरे bowl में
करने का beef तो खा जाएंगे घोल के
मैं तेरा बाप बे, shot सीधा goal पे
shot देते बोलके
देते दस्तक इसके door पे
अगले दिन body मिली सीधा floor पे, yeah
तेको खुदा हाफ़िज़, ta-ta है
मेरे nike पे उल्टा checks आता है
मैं baburao उड़ता check ज्यादा है
इसकी खोपड़ी तोड़ समझ नहीं आता है
ऐसे altaf ने कितनो की मारा है
मेरे area का मैं’इच सितारा है
लड़का ये hungry और प्यासा है
मैं राजा और तू मेरा प्यादा है
डेढ़ गली sneaker थे पैरों में
अभी मैं jordan घुमा दूं
बात अगर शहर पे आ गई तो
इन लोग को घर से उठा लूं
बराबरी पैसे में मेरे से?
तेरे खानदान का कर्जा उतार दूं
जेब में गांधी है मेरे
तो बचकाने बोल मेको बापू
मेरी माँ का मैं millionaire बेटा है
उसको बोल तू नहीं मेरे जैसा है
मेरे कंधे पे family का सर है
तू खाली बोझ बनके बैठा है
आने दे mic मेरे पास
फिर देख altaf कैसे लेता है
बहा देंगे लाश तेरी पानी में
फिर देख कैसे कोने में बह रहा है
letras aleatórias
- letra de she know i’m tha bag - bh
- letra de como é que cancela - pablo do arrocha
- letra de too late to fight - ammonia
- letra de freddy fazbear vs. monokuma - walkawesomemovies
- letra de над землёю алеет закат (sunset over earth) - complex numbers
- letra de beating around the bush - gvo smith
- letra de supply - adam casanova
- letra de signals (live at omeara) - freya ridings
- letra de tell me what i done - big bill broonzy
- letra de silent - ashley kutcher