
letra de reh gaye akele - manan bhardwaj
[manan bhardwaj “reh gaye akele” के बोल]
[chorus]
रह गए अकेले इस शहर में तेरे
दे गया मुझको दुख अँधेरे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
रूह सुलगती जाए ऐसी
कहाँ मैं जाऊँ लगाऊँ डेरे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[bridge]
ऐसा चखा इश्क़ मैंने, खारा जैसे आँसू पी के
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[chorus]
रह गए अकेले इस शहर में तेरे
दे गया मुझको दुख अँधेरे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[bridge]
ऐसा चखा इश्क़ मैंने, खारा जैसे आँसू पी के
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[chorus]
रह गए अकेले इस शहर में तेरे
दे गया मुझको दुख अँधेरे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[verse]
मर चुका है वो जो हिस्सा था तेरा लहू में मेरी
मर गया है इश्क़ वो, जो सर चढ़ाया था
जहाँ-जहाँ छुआ तूने, आ, जला दे ख़ाल मेरी
होंठ मेरे छील दे, तुझे मुँह लगाया था
नोच दूँ हर रात को मैं, जो थी तेरे संग बिताई
फेंक दूँ वो सारी यादें, तेरे रंग में थी जो रंगाई
बूँद-बूँद करके बहा दूँ क्या तुझे आँसुओं में
या मैं खुद ही टूट कर खुद से ही कर लूँ लड़ाई
[bridge]
धुआँ-धुआँ उठा ऐसे, बन गई मैं राख जैसे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
[chorus]
रह गए अकेले इस शहर में तेरे
दे गया मुझको दुख अँधेरे
धुल गया जो लिखा था तूने इश्क़ तेरा नाम मेरे
(नाम मेरे)
[outro]
नाम मेरे
लिख दे साए ग़म नाम मेरे
letras aleatórias
- letra de you - xiihu (시후)
- letra de crimson waves - game over (thrash)
- letra de suck it slow (talk fast) - blunt bitch
- letra de pain (боль) - mudzhe
- letra de motivos - los del fuego
- letra de winter roses - august graves
- letra de люба любовь (lyuba love) - guma
- letra de running - park bird
- letra de мднвс (mdnvs) - acidmonster
- letra de flight180 - cz (100x)