letra de pahadon wali - manan bhardwaj
[manan bhardwaj “pahadon wali” के बोल]
[verse 1]
तुझसे मिलने से पहले बड़े ही थे दिलदार हम
ख़ुद के ही थे हम और ख़ुद से ही करते थे बस प्यार हम
[pre-chorus]
पर तूने ये क्या किया, छीना मेरा जिया
मुझको सुना दी बातें-बातें ऐसी
[chorus]
बातों में गुलाब तेरी, आँखों में शरारत
लगती है, ਕੁੜੀਏ, तू पहाड़ों वाली
ठंडे-ठंडे बर्फ़ जैसे ਸੋਹਣੇ-ਸੋਹਣੇ हाथ
ਲੱਗਦੀ ਐ, ਕੁੜੀਏ, थोड़े जाड़ों वाली
तेरे बाल जैसे झरनों का पानी
तेरे होंठ जैसे कोई कहानी
जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ
जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ
[verse 2]
तुझसे, तुझसे पहले भी तो लड़कियाँ हैं देखी, देखी
तुझसे पहले भी तो इश्क़ हो चुका है
[pre-chorus]
पर तूने ये क्या किया, छीना मेरा जिया
मुझको सुना दी बातें-बातें ऐसी
[chorus]
जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ
जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ
[bridge]
ऐसे ही ना ले लो अपनी बाहों में
काँधे पे रख लो ना सिर
के मेरे दिल का पता है तुझको
आ जा, मुझसे बिना पूछे मिल
[pre-chorus]
पर चुपके से आना, दूर फिर ना जाना
मुझको सुनाना बातें-बातें ऐसी
[chorus]
जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ, जिसे सुनता रहूँ
letras aleatórias
- letra de el 90% de mi 1.5 - porta feat. zpu
- letra de jody - spodee
- letra de canción pendeja - armando palomas
- letra de un minuto - león gieco & pato fontanet
- letra de operation margarine - man & the echo
- letra de hey you there,try this - syringe
- letra de vacancy - second best
- letra de freeze - cráneo & made in m
- letra de makonnem - nocny sosa
- letra de one time comin' - yg