
letra de neend bhi teri - manan bhardwaj
[manan bhardwaj “neend bhi teri” के बोल]
[verse 1]
के मन को है पकड़े ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
मन को है पकड़े, ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
के कुछ लेके-देके मना लो इस दिल को
के तुझपे ही आके दिल ठहरा मेरा
[chorus]
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
[verse 2]
तेरी स्याही है, तेरी क़लम है
और मैं हूँ खाली-सा काग़ज़ तेरा
और मैं हूँ खाली-सा काग़ज़ तेरा
पूरा का पूरा तू रख ले तेरा दिल
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
[chorus]
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
letras aleatórias
- letra de flüsternde schreie - kaynbock
- letra de das glück liegt auf der strasse - mickie krause
- letra de savage kid - isob
- letra de stay away - turbulence
- letra de nimms nicht persönlich - annett louisan
- letra de ares sutis - djavan
- letra de kartenhaus - adel tawil
- letra de fais-le vraiment - naos
- letra de lindemafia - arttu lindeman
- letra de réminiscences - sat l'artificier