letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yaad ban gaye - manan bhardwaj & tulsi kumar

Loading...

[manan bhardwaj & tulsi k-mar “yaad ban gaye” के बोल]

[verse 1: tulsi]
अपनी यादों के सहारे ना छोड़ो हमें
थोड़े से ही तो बचे है, ना तोड़ो हमें
आओ ना, आओ ना
घर है सूना पड़ा, सूने है सिरहाने
तुमको ढूंढे कहां (कहां), कहां आए मनाने
आओ ना, आओ ना

[pre-chorus: tulsi]
एक तेरी तलाश में, मेरे सनम
सारे दिन मेरे रात बन गए

[chorus: tulsi, manan]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
हो, बिछड़े चाहे सांझ-सवेरा, यार ना छुटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे राख बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए

[verse 2: tulsi]
खो सा गया मेरा जहां
जब से हो गया तू दूर
आ कर के मुझसे मिल जा
या फिर मुझको बता दे, कैसे रहना तेरे बिन
[pre-chorus: tulsi]
तेरी तलाश में, मेरे सनम
सारे दिन मेरे रात बन गए

[chorus: tulsi, manan]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए
हो, बिछड़े चाहे सांझ-सवेरा, यार ना छुटे कभी भी मेरा
यार के बिना ये लम्हे राख बन गए

[outro: tulsi]
सुनो, मेरे लिए तुम क्यों एक याद बन गए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...