letra de yaari - madhur sharma
जब मैं हुआ बेसहारा
दोस्तों ने मुझको सवारा
जब मैं हुआ तुम से खफा
दोस्तों ने समजी वफ़ा
खोते चले हम जो ये सम्हा
बड़ते चले हम आगे वहा
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
जब भी मुझे ये याद आते वो पल
जिसमें हम कही भी उड़ चले
जब भी मुझे सताती तन्हाईया
कोई सहारा भी लेना सके
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
कुछ को सताना, कुछ को रुलाना
रूठे हुए को, वापस मनाना
ऐ दोस्तों मुझको मिली थी तुम से ही, हर ख़ुशी
ऐ दोस्तों जो तुम नहीं तो खाली है ये ज़िन्दगी
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को देख लू इक मरतबा
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को मैं देख लू इक मरतबा
यारी,तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
letras aleatórias
- letra de darkness - thahiphophead
- letra de all i gotta do - hot leg
- letra de lego spaceships (teaser) - spencer regan
- letra de клетка (cell) - face
- letra de all i wanted - ywb philly
- letra de one night - roy simmons
- letra de scheiß auf die szene - richter
- letra de alles cool - jennifer rostock
- letra de stars - jack lovell
- letra de nunca mais - guttz