letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ram naam ki loot hai - madhavas rock band

Loading...

[madhavas rock band “ram naam ki loot hai” के बोल]

[hook]
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम

[verse 1]
तेरे मन में राम, तन में है राम
तेरे मन में राम, तन में है राम, है रोम-रोम में राम रे
राम सुमिर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे
तेरे मन में राम, तन में है राम, है रोम-रोम में राम रे
राम सुमिर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे

[chorus]
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे
हो, राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे

राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे

[verse 2]
माया में तू उलझा-उलझा, दर-दर धूल उड़ाए
अब क्यों करता मन भारी, जब माया साथ छुड़ाए
माया में तू उलझा-उलझा, दर-दर धूल उड़ाए
अब क्यों करता मन भारी, जब माया साथ छुड़ाए
क्यों है करता मन भारी, जब माया साथ छुड़ाए
[pre-chorus]
दौड़-धूप में ही सारा दिन बीत गया
बीत ना जाए जीवन की अब शाम रे
हो, दौड़-धूप में ही सारा दिन बीत गया
बीत ना जाए जीवन की अब शाम रे

[chorus]
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे

[hook]
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम
श्री राम, जय-राम, जय-जय राम

[verse 3]
छे लुटेरे तन के भीतर, डाले बैठे डेरा
काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, मत्सर ने कैसा घेरा
छे लुटेरे तन के भीतर, डाले बैठे डेरा
काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, मत्सर ने कैसा घेरा
काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, मत्सर ने कैसा घेरा

भूल गया गर राम-राम रटना, प्यारे
करता रह जाएगा भौतिक काम रे

बोलो राम सियाराम सियाराम सियाराम राम सियाराम बोलो राम सियाराम
भूल गया गर राम-राम रटना, प्यारे
करता रह जाएगा भौतिक काम रे

[chorus]
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे

[verse 1]
तेरे मन में राम, तन में है राम, है रोम-रोम में राम रे
राम सुमिर ले, ध्यान लगा ले, छोड़ जगत के काम रे

[chorus]
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे
राम नाम की लूट है प्यारे, लूट ले
पछतायो ना प्राण जाए जब छूट रे

[outro]
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण-कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे
हरे राम, हरे राम-राम-राम हरे-हरे
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण-कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे
हरे राम, हरे राम-राम-राम हरे-हरे

हरे कृष्ण, हरे कृष्ण-कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे
हरे राम, हरे राम-राम-राम हरे-हरे
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण-कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे
हरे राम, हरे राम-राम-राम हरे-हरे
बोल सियावर राम चन्द्र की जय

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...