letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de brahmastra - maddy puneet

Loading...

song – brahmastra
lyrics – dr.prashant bhatt
music – maddy puneet

lyrics

verse 1

रात की पनाह में
घोर ये अंधेरा
अधर्म की डगर का
ना कोई है सवेरा
अगर तू थमा जो
वक्त ना रुकेगा
ये शीश भी कटे तो
तू ना झुकेगा
कर शंखनाद थामके तू शस्त्र…..

chorus
ब्रह्मस्त्र

verse 2

ये जहां में तेरी
पर-वाह किसे है
अन-जाने सफ़र में
अँ-गारे तो बिछे हैं
इसी तपिश में जलके
फ़ौलादी तू बनेगा
तेरी गरज के भय से
दिल दुश्मन का हिलेगा
कर सिंहनाद, थामके तू शस्त्र…..
chorus
ब्रह्मस्त्र

bridge

सुन-सान इस डगर पे
बस तेरी कमी है
इस काल का-आ-आल के भँवर में
तेरे अशकों की नमी है)
आज इस नमी से
सैलाब जो उठेगा
ये सिलसिला कलह का
तेरी जीत पे रुकेगा
कर शंखनाद थामके तू शस्त्र…..

chorus
ब्रह्मस्त्र

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...