
letra de mujh mein tu - m.m. kareem
[intro]
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी-पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता, ओ-ओ
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 1]
इश्क़ आशिक़ी में कुछ लोग छाँटता है
ज़ख़्म बाँटता है, उन्हें दर्द बाँटता है
तोड़ देता है ख़्वाब सारे देखते-देखते
कर दे बर्बाद सा
[chorus]
हैं तेरे बिना पानी-पानी नैना
हाँ, तेरे बिना मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 2]
सफ़र दो क़दम है, जिसे “इश्क़” लोग कहते
मगर इश्क़ वाले सब सफ़र में ही रहते
ख़तम होता ना उम्र-भर ही इश्क़ का रास्ता
है ये बेहिसाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी-पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
letras aleatórias
- letra de nuuuu - wicky
- letra de reason to love - donald
- letra de vāvere ritenī - ozols
- letra de you're poppin' tops - hank thompson
- letra de ben demem - 36atc
- letra de sakura no youni - kiyoshi hikawa
- letra de psychedelic warfare - freakings
- letra de tik rytoj - mad money (ltu)
- letra de the magick - witchz
- letra de lost love paradise - childish gambino