letra de kabhi aisa lagta hai - lucky ali
कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है
जिसे केहना चाहूँ, पर मैं कह पाऊँ ना
आँखों ही आँखों में केह जाती है जो ये
खामोशियों की ये कैसी ज़ुबां
मैंने सुना जो ना उसने कहा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
कभी ऐसा लगता है अनजानी प्यास है
पर सिमटी होठों में वो रह पाए ना
कैसा एहसास है कोई तो पास है
ये दूरियां हैं फिर कैसी यहाँ
मेहकी लगे क्यों सारी फिज़ा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
ये सच है चाहत पे कभी किसी का भी ज़ोर नहीं
दिलबर की यादों को बांधे ऐसी कोई डोर नहीं
सब कुछ वोही, पर लगता नहीं, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है
जिसे केहना चाहूँ, पर मैं कह पाऊँ ना
आँखों ही आँखों में केह जाती है जो ये
खामोशियों की ये कैसी ज़ुबां
मैंने सुना जो ना उसने कहा, क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
इक पल जो मिल जाए दिल को चला जाए दूर कहीं
दुनिया में इस दिल के जैसा कोई मजबूर नहीं
मैंने सुना प्यार करता जहां, प्यार ऐसा भी होता है, प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता, क्या ऐसा ही होता है प्यार
letras aleatórias
- letra de derdim dostum benim - pinhani
- letra de how great thou art - ascend the hill
- letra de here - eric lau
- letra de grace - least of these
- letra de što mi radi to - nikolija
- letra de run with me - humming house
- letra de trippin - iman omari
- letra de yıldızlar - pinhani
- letra de interlude (don't be scared) - daye jack
- letra de lips - noah slee