letra de aahista aahista - lucky ali & shreya ghoshal
[pre-chorus]
आहिस्ता-आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता-आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 1]
देख लूँ ये ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आ के ये कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
सोची क्या बात है
ये आँखों से तू धीरे से सुनेगा
क्यूँ ना रोक लूँ मैं ये दिन यहीं?
किसी से भी ना, कहेंगे हम ना
यहीं पे खो जाएँगे
[pre-chorus]
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 2]
मुझसे एक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आ के मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक पल मिला
फूलों का हम ना लेके बिछौना
ख़्वाबों में खो जाएँगे
[pre-chorus]
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[pre-chorus]
आहिस्ता-आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता-आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
letras aleatórias
- letra de ręka rękę myje (bakajoko) - wiśnia bakajoko
- letra de katy - cognac cartier
- letra de speed - roger de lille & the gin tonics
- letra de assail - çağdaş balsoy
- letra de lethal injection - wesley willis
- letra de intro - bracash
- letra de улица (слёзы на коне) (ulitsa (slyozy na kone)) - palevo!
- letra de paris illinois - brett eldredge
- letra de wintour (lierrussen 2020) - dr. disco
- letra de let's talk about love - loving caliber