
letra de aahista aahista (from "bachna ae haseeno") - lucky ali & shreya ghoshal
[pre-chorus]
आहिस्ता-आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता-आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 1]
देख लूँ ये ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आ के ये कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
सोची क्या बात है
ये आँखों से तू धीरे से सुनेगा
क्यूँ ना रोक लूँ मैं ये दिन यहीं?
किसी से भी ना, कहेंगे हम ना
यहीं पे खो जाएँगे
[pre-chorus]
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 2]
मुझसे एक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आ के मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक पल मिला
फूलों का हम ना लेके बिछौना
ख़्वाबों में खो जाएँगे
[pre-chorus]
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[pre-chorus]
आहिस्ता-आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता-आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा-गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी-उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
letras aleatórias
- letra de idler gear - pete davis
- letra de without you - jaden christopher
- letra de i see dead people - the amity affliction
- letra de interlude: rebuliando en la disco - don chezina
- letra de headphones - lil bizzy asf
- letra de head over boots - phil dust & jaron strom
- letra de moon & stars - jonathan tyler
- letra de mad - lildrughill
- letra de imaginar - julia gomes
- letra de le blues de port-cartier - frank custeau