letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tere bina main nahi - lonely muzic

Loading...

सुबकते हैं लम्हें जब तू नहीं
जैसे कुछ अधूरा सा रह गया कहीं।
तेरी आदतें अब मेरी सांसों सी हैं
जिन्हें छोड़ना मुमकिन नहीं।

हर रोज़ तेरा नाम दिल से पूछे
क्यों हर ख्वाब तुझी से रूठे?

तेरे बिना मैं नहीं
जैसे शाम बिन रंग नहीं।
तेरा होना ही काफी है
बाक़ी दुनिया से कोई गिला नहीं।

कभी तू धूप, कभी तू छाँव
कभी सन्नाटा, कभी तू ग़ुलाम।
मेरे हर पल की तुझसे जुड़ी है दुआ
तेरे बिना लगे सब कुछ बेमतलब सा।

लफ्ज़ कम हैं, एहसास गहरे
तू पास है तो क्यों डरें सवेरे।
चल आज फिर से वक़्त थाम लें
तेरे और मेरे बीच सब नाम लें।

तेरे बिना मैं नहीं
ना ख़ुशी, ना कोई कहानी।
तू जो साथ हो, तो सुकून है
वरना हर साँस बस इक वीरानी।

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...