letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de talaash - lekhaksthan

Loading...

[chorus: wonnit]
समय निकालू मैं टिक टिक घड़ियां गिन के
तेरे साथ में थोड़े दिन थे
अब मैं खुद में ही सोचता हूँ
वोह लम्हे तुम्हारा भाग था जिनमें
जीता अब तेरे बिन मैं
मैं तुझको तलाशता हूँ
समय निकालू मैं टिक टिक घड़ियां गिन के
तेरे साथ में थोड़े दिन थे
अब मैं खुद में ही सोचता हूँ
वोह लम्हे तुम्हारा भाग था जिनमें
जीता अब तेरे बिन मैं
मैं तुझको तलाशता हूँ

[verse 1: wonnit]
पा ली दगा, अब करूँगा भी क्या?
खुद की मदद क्या लूंगा भी हाँ?
बोली तुम समझते नहीं मुझे
खाली जगह का करूँगा भी क्या?
जैसे जैसे जा रहे दिन हैं
जबसे हो गए सब छीन के
खुद से ही आने लगी घिन है
रात के बजे यहाँ तीन हैं
hooo
दिक्कत देते दाग
hooo
कैसा भी हो चाँद
[bridge: wonnit]
टूट के हिस्सा गिरा था कोई
रात भी ये मुझको खा गई
फूट के जब ये कहानी रोई
शायरी भी मुझको आ गई

[chorus: wonnit]
समय निकालू मैं टिक टिक घड़ियां गिन के
तेरे साथ में थोड़े दिन थे
अब मैं खुद में ही सोचता हूँ(सोचता हूँ)
वोह लम्हे तुम्हारा भाग था जिनमें
जीता अब तेरे बिन मैं
मैं तुझको तलाशता हूँ(तलाशता हूँ)

[verse 2: trived]
क्यों मैं जान ही ना पाया कितनी सारी जंग तू लड़ रही
है career और घर भी तू सह रही इतना दर्द भी
तो टूटा अगर रिश्ता, मेरी ego ही तो जड़ थी
अब ठहर गया सब, तभी आगे पा रहे बढ़ नहीं
होता सबको ताज्जुब भी कि मेरे हाथ में चाबुक थी
है स्थिति मेरी नाज़ुक सी और रहता हूँ मैं भावुक ही
पर मुझसे बुरे तेरे हाल, जो लेती तू संभाल भी
तो रखूं अब मलाल नहीं, मैं रखूंगा ख्याल सही
मानता हूँ दुखाया तेरा दिल बोहोत अतीत में
करता हूँ वादा ना दूँ ख़यालों को जीतने
लूंगा ना कोई निर्णय, बस इस वक्त को दो बीतने
होगा सब कुछ बेहतर, कायम हूँ इसी उम्मीद पे
[bridge: trived]
तू है साथ तो नहीं
फिर क्यों करती परवाह मेरी?

[chorus: wonnit]
समय निकालू मैं टिक टिक घड़ियां गिन के
तेरे साथ में थोड़े दिन थे
अब मैं खुद में ही सोचता हूँ(सोचता हूँ)
वोह लम्हे तुम्हारा भाग था जिनमें
जीता अब तेरे बिन मैं
मैं तुझको तलाशता हूँ(तलाशता हूँ)
समय निकालू मैं टिक टिक घड़ियां गिन के
तेरे साथ में थोड़े दिन थे
अब मैं खुद में ही सोचता हूँ(सोचता हूँ)
वोह लम्हे तुम्हारा भाग था जिनमें
जीता अब तेरे बिन मैं
मैं तुझको तलाशता हूँ(तलाशता हूँ)

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...