
letra de fanta & cigarettes - lekhaksthan
[intro: wonnit]
it’s k!lling me inside, on a wholesome day
running outta mind, now i can’t pray
filling too much, but what to say?
chilled like a fanta, time of may
[chorus: wonnit]
i’m treating chaos as home
i found myself all alone
where all these coming from?
i’m very much back at my tone
i’m treating chaos as home
i found myself all alone
where all these coming from?
i’m very much back at my tone
[verse 1: wonnit]
हालातों पे जचते हैं हादसे
बनाने वाले डरेंगे क्या याद से?
टालना है टाल लो आराम से
दोस्ती भी कर चुके रात से
क्यों ये ना चुने
कभी प्यार से बस हां सुने
तैयार मैं, गया हार मैं
किया क्या तूने? किया क्या तूने?
काम कभी लिया नहीं कान से
चलते ही गए बस ज़ुबान से
हँसते हुए देखा तुम्हें बाद में
परेशान नहीं बस हैरान मैं
हवा में वादे थे
तुम रहोगे यहीं सदा
तूफ़ानों से भागे थे
तुम्हें लगता भी क्यों ये बड़ा?
[verse 2: trived]
नींद लेने में मुझे तकलीफ़ हो रही है
गेरों की महफ़िल में वोह शरीफ़ हो रही है
मेरी ख़ुशियों के मातम में वोह शरीक हो रही है
जितनी दूर जा रही यादों में क़रीब हो रही है
उल्फ़त से ज़्यादा ज़ेहन में हिज्र के वोह पल
मुद्दतों के बाद गिर के गया था संभल
बनके आई सबक तू, गुम मेरी भी अक़ल
आलम से भटका मैं जब गई तू बदल
i’m drinking fanta, smoking ciggerate
कोशिश करी मर्तबा, आप नहीं पिघले
ना ही जुड़ना है मुनासिब ऐसा बिखरे
कैसे करना है दिखावा आपसे सीख रहे
मेरी मोहब्बत है क़र्ज़ तो चुकाना तेरा फ़र्ज़
मेरी हसरतों से हर्ज़, करूं शिकवे कहाँ दर्ज़
मुझे मिला कहाँ दर्द? तू ही बनी मेरा मर्ज़
तेरे होने से थे लफ़्ज़, अब बस शेर करूं अर्ज़
letras aleatórias
- letra de ave maria - christina marie burke
- letra de calling from the wild - tarja
- letra de another suitcase in another hall [evita] - various artists
- letra de crater city - trellion & figment
- letra de drugs drugs drugs - tonetta
- letra de 3am - kirsses
- letra de nuvvante pranamani (from "naa autograph") - vijay yesudas
- letra de la almohada - maximus wel feat. kendo kaponi
- letra de panda (radio edit) - desiigner
- letra de you will always be - highlands worship