letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de nagari nagari dware dware - lata mangeshkar

Loading...

नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया
नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया
पिया पिया रटते रटते
हो गयी रे बावरिया
नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया

बेदर्दी बालम ने मोहे
फूंका ग़म की आग में
फूंका ग़म की आग में
बिरहा की चिंगारी भर
दो दुखिया के सुहाग में
दुखिया के सुहाग में
पल पल मानवा रोए
छलके नैनो की गगरिया
नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया

आई थी अँखियो में लेकर
सपने क्या क्या प्यार के
सपने क्या क्या प्यार के
जाती हूँ दो आँसू लेकर
आशाये सब हार के
आशाये सब हार के
दुनिया के मेले में लुट
गयी जीवन की गठरिया
नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया
दर्शन के दो भूखे
नैना जीवन भर न सोएगे
जीवन भर न सोएगे
बिछड़े साजन तुम्हारे
कारण रातो को हम रोएगे
रातो को हम रोएगे
अब न जाने रामा
कैसे बीतेगी उमरिया
नगरी नगरी द्वारे द्वारे
ढूंढूं रे सांवरिया
पिया पिया रटते रटते
हो गयी रे बावरिया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...