
letra de mera saaya saath hoga - lata mangeshkar
[chorus]
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[verse 1]
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे उन्हें आ के मेरे आँसू
[chorus]
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental-break]
[verse 2]
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
[chorus]
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental-break]
[verse 3]
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मेरा प्यार याद कर के कभी आँख नम ना करना
[chorus]
तू जो मुड़ के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental-break]
[verse 4]
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है तेरा साथ हर जनम में
[chorus]
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ-जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
letras aleatórias
- letra de stillness - hrishikesh hirway
- letra de stop doing coke and please die - vestron vulture
- letra de money - 255, 1da banton & sfr
- letra de nowa ellika - yungseventeen
- letra de se não me amas - elisa (prt)
- letra de encendio - falo
- letra de dinner table - odeal
- letra de i don’t know if i’ll get sober - reid adams
- letra de full cup - flip the switch
- letra de online - ttorrak