letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jahan main jati hoon - lata mangeshkar

Loading...

जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?

जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?

दिल से दिल की लगन की ये बात है
प्यार की राह जतन की ये बात है
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?

ओ, मैं तो शोर मचाऊँगी, शोर मचाऊँगी
ओ, मैं तो शोर मचाऊँगी
करनी तुम्हारी सब को बताऊँगी
खैर जो चाहो चले जाओ मेरे दर से
छोड़ो ये आना जाना दिल की डगर से
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?

ओ, मैं ने क्या बुरा किया है, क्या बुरा किया है
ओ, मैं ने क्या बुरा किया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
किसी बड़े ग्यानी-ध्यानी को बुलाओ
अभी-अभी यहीं फ़ैसला कराओ
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?
ओ, दिल ही जब हुए दीवाने, जब हुए दीवाने
ओ, दिल ही जब हुए दीवाने
कहना हमारा अब कौन माने
कहना हमारा अब कौन माने

जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी-चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...